Advertisement
डॉक्टर समेत तीन में स्वाइन फ्लू के लक्षण
जमशेदपुर : स्वाइन फ्लू को लेकर चिंता लगातार बनी हुई है. गुरुवार को स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज सामने आये. इनमें टीएमएच की एक महिला चिकित्सक भी शामिल है. चिकित्सक समेत दो का इलाज टीएमएच व एक का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. इधर सर्विलांस टीम ने तीनों का बलगम जांच के […]
जमशेदपुर : स्वाइन फ्लू को लेकर चिंता लगातार बनी हुई है. गुरुवार को स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज सामने आये. इनमें टीएमएच की एक महिला चिकित्सक भी शामिल है. चिकित्सक समेत दो का इलाज टीएमएच व एक का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. इधर सर्विलांस टीम ने तीनों का बलगम जांच के लिए कोलकाता (एनआइसीइडी) भेज दिया है.
सिविल सजर्न डॉ विभा शरण ने बताया कि गुरुवार को टीम ने स्वाइन फ्लू के जिन मरीजों की पहचान की है, उनमें पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) का एक युवक भी शामिल है. इसकी उम्र 28 साल है. इसके अलावा कदमा के दो मरीज (चिकित्सक व 75 वर्षीय वृद्धा ) शामिल हैं. जिले में अबतक स्वाइन फ्लू के 12 संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. इनमें से चार लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है. जबकि दो की मौत हो चुकी है. गुरुवार को बस स्टैंड पर 32 व रेलवे स्टेशन पर 28 लोगों की जांच की गयी.दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों शेष पेज 17 पर व डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए टीका लगाने की योजना बनायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement