Advertisement
पुलिस और कांग्रेस समर्थकों में धक्का-मुक्की, नारेबाजी
भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन जमशेदपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपायुक्त से मिलने के लिए गेट के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने […]
भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपायुक्त से मिलने के लिए गेट के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा कारणों से बड़ा गेट बंद कर दिया और छोटे गेट से चार-पांच लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी.
इस पर सभी भड़क गये और नारेबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान गेट खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों से वे लोग उलझ गये. बाद में दस-पंद्रह लोग छोटे गेट से ऑफिस के अंदर गए और डीसी की अनुपस्थित में एडीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
गरीब और किसान विरोधी है बिल
उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल को गरीब और किसान विरोधी बताते हुए जनहित में अविलंब वापस लेने की मांग की. उन्होंने किसानों से बिना सहमति के एक इंच जमीन न लिये जाने की भी वकालत की. ज्ञापन में वन अधिकार कानून में बदलाव को रोकने की मांग की गयी. मांगों पर विचार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement