जमशेदपुर: 20 मार्च (अमावस्या) को साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है, हालांकि यह भारत के किसी हिस्से में दिखायी नहीं देगा. इसे यूरोप, अफ्रीका और अटलांटिक महासागर में देखा जा सकता है. सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:11 बजे शुरू होगा और शाम 5:20 बजे समाप्त होगा. ग्रहण कुल 4 घंटे 9 मिनट तक रहेगा.
पौराणिक कथाओं के अनुसार ग्रहण प्रभाव सभी राशि के लोगों पर अलग-अलग पड़ता है. शास्त्रों में ग्रहण के दिन विशेष दान करने का जिक्र है. ग्रहण की अवधि में गायत्री मंत्र का निरंतर जाप करना चाहिए. ग्रहण से पूर्व और ग्रहण के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए.
तेजी से बढ़ेगा तापमान . ग्रहण के समय सूर्य और चंद्रमा के अग्नि तत्व के नवंशा सिंह में होने के कारण तीन दिन बाद जब चंद्रमा मेष राशि में संचार करेगा, तो तापमान में तेजी से वृद्धि होगी. मंगल के 23 मार्च को मेष राशि में जाने के साथ ही गरमी बढ़ने लगेगी. अप्रैल के महीने में तापमान सामान्य से कम रहेगा, क्योंकि जल्द ही बुध जलतत्व की राशि मीन में आने वाली है.
