29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड, पंचायत समिति व जिप का सही नक्शा देने का निर्देश (फोटो हैरी -7 )

-जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने परिसीमन की रिपोर्ट व नक्शे की समीक्षा की-प्रखंड का नक्शा 3 गुणा 2 फीट एवं पंचायत का नक्शा 1/4 साइज के कागज पर बनाया जायेगा-पंचायत के नक्शे में वार्ड और प्रखंड के नक्शे में पंचायत समिति व जिला परिषद क्षेत्र परिलक्षित करने का निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पंचायती राज पदाधिकारी […]

-जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने परिसीमन की रिपोर्ट व नक्शे की समीक्षा की-प्रखंड का नक्शा 3 गुणा 2 फीट एवं पंचायत का नक्शा 1/4 साइज के कागज पर बनाया जायेगा-पंचायत के नक्शे में वार्ड और प्रखंड के नक्शे में पंचायत समिति व जिला परिषद क्षेत्र परिलक्षित करने का निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पंचायती राज पदाधिकारी डीके तिवारी ने शनिवार को वार्ड, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद के परिसीमन की रिपोर्ट व नक्शे की समीक्षा की. इसमें पाया गया कि कई प्रखंडों से प्रपत्र एवं नक्शा बना कर दिया गया. जिन प्रखंडों का नक्शा अपडेट नहीं था उसे सही तरीके से नक्शा बना कर सोमवार तक जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न प्रखंड बीडीओ और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि प्रखंड का नक्शा 3 गुणा 2 फीट एवं पंचायत का नक्शा 1/4 साइज के कागज पर बनाया जायेगा. सभी को उत्तर-पश्चिम एवं दक्षिण-पूर्व के आधार पर(जेड के अनुसार) बनाने का निर्देश दिया गया. पंचायत के नक्शे में वार्ड और प्रखंड के नक्शे में पंचायत समिति व जिला परिषद क्षेत्र परिलक्षित करने का निर्देश दिया गया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 17 मार्च को रांची में पूर्वी सिंहभूम जिले के पंचायत समिति और जिला परिषद के सीमांकन एवं परिसीमन का सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के लिए धालभूम अनुमंडल के पंचायत के सहायक निदेशक विपिन सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम रांची जायेगी. आयोग के सत्यापन को देखते हुए त्रुटि निराकरण के लिए शनिवार को बैठक की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें