12 घंटे से अधिक समय तक इलाका में फैला रहा धुआं, परेशान रहे लोग
जमशदेपुर : कदमा के रानीकूदर हिंद क्लब के पास आवासीय क्षेत्र स्थित टायर गोदाम में शुक्रवार को शॉट सर्किट से आग लगी थी. घटना के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. आग से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पोकलेन से बेसमेंट की दीवारें (सामने व पीछे की) तोड़ दी. गोदाम मालिक अनिल अग्रवाल ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. उनका बिष्टुपुर में तनिष्क शो रूम भी है.
गोदाम के तीसरे तल्ला में रहता है परिवार
कर्मचारियों के मुताबिक गोदाम के तीसरे तल्ला पर अनिल अग्रवाल के कर्मचारी अपने परिवार संग रहते हैं. घटना के बाद कर्मचारियों ने अपने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला. बेसमेंट के बगल वाली गली से तीसरे तल्ला में जाने का रास्ता है. कर्मचारियों ने आग लगने के बाद से ग्राउंड फ्लोर (कार्यालय) में रखे कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
दीवार तोड़ने के बाद निकाले जा सके टायर
गोदाम के बेसमेंट की पिछली और सामने की दीवार तोड़कर आग बुझानी शुरू हुई. सामने से आग बुझने के बाद कर्मचारियों ने टायर निकालना शुरू किया. गोदाम में ट्रक, ट्रैक्टर, कार तथा बाइक सभी तरह के टायर थे. टायर निकालकर हिंद क्लब के मैदान में रखे जा रहे थे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात थी.