जमशेदपुर: टाटा स्टील के 11 कर्मचारियों को भारत सरकार ने प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. यह घोषणा 14 अगस्त को की गयी. टाटा स्टील के कर्मचारी सुब्रतो कुमार को सर्वोच्च श्रम पुरस्कार श्रम रत्न (वर्ष 2012) से सम्मानित किया जायेगा. इनके अलावा 10 अन्य कर्मचारियों को विभिन्न वर्गो में श्रम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. कार्यक्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रत्येक पुरस्कार विजेता को पुरस्कार में मोमेंटो के साथ-साथ नकद राशि भी दी जायेगी.
टाटा स्टील के जिन कर्मचारियों को श्रम पुरस्कारों के लिए चुना गया है, उनमें देवेंद्र कुमार दीक्षित, अभिजीत दासगुप्ता, प्रभाष चंद्र पांडा, योगेश कुमार वर्मा विजय किशोर मिश्र (संयुक्त विजेता) और एनी एंटनी को श्रम भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है. इन्हें एक लाख रुपये और मोमेंटो प्रदान किया जायेगा. टाटा स्टील के ही बीजू मैथ्यू को श्रमवीर पुरस्कार के लिए चुना गया है.
इन्हें 60 हजार रुपये और मोमेंटो मिलेगा. टाटा स्टील के हरिकृष्ण कामिला, मनोज कुमार साहू और प्रदीप कुमार पाणी (संयुक्त विजेता) को श्रमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इन्हें पुरस्कार में 40 हजार रुपये नकद और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा.