जमशेदपुर: नये सत्र से कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय में एमबीए और एमए इन मास कम्यूनिकेशन के विभाग खोले जायेंगे. इसके बाद से विवि मुख्यालय में भी इन विषयों की पढ़ाई होगी. फिलहाल, वर्कर्स कॉलेज व नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए और करीम सिटी कॉलेज में मास कॉम की पढ़ाई होती है. यह फैसला शुक्रवार को चाईबासा में हुई विवि सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ सलिल रॉय ने की. इस दौरान टाटा कॉलेज चाईबासा में अंगरेजी की शिक्षिका डॉ स्मिता झा, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर के शिक्षक बीएन द्विवेदी के स्थानांतरण पर भी विचार किया गया, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. राज्यपाल के नामित सदस्य राजेश शुक्ला ने दीक्षांत समारोह को लेकर विवि से जुड़े तमाम लोगों को बधाई दी. बैठक में प्रति कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, डीएसडब्ल्यू डीएन महतो, प्रॉक्टर एमआर सिन्हा, वित्तीय सलाहकार ब्रजेश तिवारी, परीक्षा नियंत्रक गंगा प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ केसी डे, डॉ दिगंबर हांसदा, डॉ स्नेहलता सिन्हा, डॉ आरके दास, डॉ एके सिन्हा, एनआर चक्रवर्ती, राजीव कुमार, अमिताभ सेनापति आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक कुलसचिव एनके मिश्र ने किया.
फैसले का किया गया अनुमोदन
छह अगस्त को पद सृजन, अंतर्लीकरण एवं अनुमोदन समिति की बैठक में लिये गये फैसले का अनुमोदन किया गया. जेकेएस कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज और एसपी कॉलेज चांडिल के अलावा 3 असिस्टेंट रजिस्ट्रार, 1 डिप्टी रजिस्ट्रार, 1 डिप्टी एग्जामिनेशन कंट्रोलर, 1 डिप्टी फाइनांस ऑफिसर के नये पद का सृजन किया जाना है. इसे एचआरडी के पास विचार के लिए भेज दिया गया है.
एचआरडी ने तय की योग्यता
पिछले दिनों मानव संसाधन विकास विभाग ने प्रिंसिपल, प्रोफेसर, लेरर की बहाली को लेकर न्यूनतम योग्यता तय की थी. इसे विवि के पास भेज दिया गया था. बैठक में उपस्थित लोगों को इसके संशोधित प्रारूप से अवगत कराया गया.
डॉ नलिनी को दी सेवानिवृत्तिग्रेजुएट कॉलेज की भौतिकी विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ नलिनी श्रीवास्तव ने पिछले दिनों सेवानिवृत्ति दिये जाने की मांग की थी. उन्होंने स्वास्थ्य खराब रहने की बात कही थी. बैठक में हुई चर्चा के बाद डॉ नलिनी श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति देना तय किया गया. वे गत 33 वर्षो से सेवा दे रहीं थी.
स्थानांतरण के लिए बनी कमेटी
बैठक में चर्चा की गयी कि पिछले दिनों राज्यपाल की ओर से शिक्षकों और छात्र के अनुपात को सही करने का आदेश दिया गया था. इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें डॉ दिगंबर हांसदा, डॉ स्नेहलता सिन्हा और विभागीय सचिव को शामिल किया जायेगा. कमेटी द्वारा नये सिरे से शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा.
एबीएम : डीए का स्लैब बढ़ा
गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के 7 शिक्षकों और 7 शिक्षकेतर कर्मचारियों का डीए एक स्लैब बढ़ा दिया गया है. उन्हें नियमित करने के लिए पद सृजन, अंतर्लीकरण व संपुष्ट समिति के पास भेजने का निर्णय लिया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों की डीए बढ़ोतरी के लिए एचआरडी के पास पत्र लिखने का फैसला लिया गया.