जमशेदपुर: जिले में रुल ऑफ लॉ (कानून का शासन) स्थापित होगा. यह बात उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने गुरुवार को झंडोत्ताेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर डॉ कौशल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि कानून का शासन स्थापित होने के साथ ही अन्य लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जायेगा. इस मौके पर जिले के एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सिटी एसपी एस कार्तिक, ग्रामीण एसपी के अलावा कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
उपायुक्त ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज को खुशहाल और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प लेना है. समाज की बुराइयों को दूर करना है और नयी चुनौतियों से जूझना है. उन्होंने कहा कि जिले में बारिश के कारण प्रभावित किसानों को किस तरह लाभ पहुंचाया जाये, दुर्गम इलाके तक जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन पहुंचाने की व्यवस्था हो. नरेगा के तहत सबको मजदूरी प्राप्त हो, यह प्रयास होगा. शहरी इलाके में गरीबों का आवास कैसे बने, ये चुनौतियां सामने हैं.
बिजली आपूर्ति के लिए आधारभूत संरचना और औद्योगिकरण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को धरातल पर उतारना, वन अधिकार अधिनियम का पट्टा दिलाना बड़ी चुनौती है. उपायुक्त ने कहा कि जिसको जो काम मिला है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करें, चाहे उद्योग हो या फिर अन्य क्षेत्रों के लोग, हर किसी को निष्ठापूर्वक काम करने की जरूरत है. सभी लोग राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में लग जायें.
बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. काशीडीह हाई स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति को सराहा गया. डीबीएमएस गल्र्स हाई स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया.