इसी तरह शालिनी शोभा टीएमएच के नर्सिग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल बनी हैं. वे केरल के नर्सिग कॉलेज में पदस्थापित थीं. टीएमएच में सीनियर रजिस्ट्रार के तौर पर डॉ सुमित कांत झा और फार्मासिस्ट के तौर पर वाइ कृष्णनन पदस्थापित हुए हैं.
वेंकट राजू दासू को आरएंडडी विभाग में प्रिंसिपल रिसर्चर बनाया गया है. वेस्ट बोकारो के माइनिंग में प्रबीना कुमार साहू को असिस्टेंट मैनेजर, झरिया माइनिंग में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर बलराम महापात्र, सौम्यकांत प्रधान, दीप्तरंजन सिंह, केतन कुमार साहू और गौतम बोलेल पदस्थापित किये गये हैं. वेस्ट बोकारो अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ अनन्या रॉय, कोलकाता के इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट में मैनेजर के तौर पर पुलस्तया बरमन, कोलकाता में सिविल हेड के तौर पर सुब्रत महता, आइटी, आइटीएस विभाग में मनी भूषण चौबे, कोलकाता के मैकेनिकल विभाग में सीनियर मैनेजर के तौर पर सुप्रिया सरकार, फाइनांस व एकाउंट में मैनेजर के तौर पर सुमित कुमार अग्रवाल, बिपन कुमार शर्मा, इनडाइरेक्ट टैक्स के तौर पर चिनम अभिषेक पात्र, शशि शेखर दुबे, नोवामुंडी में असिस्टेंट मैनेजर राजेश कुमार मिश्र, न्यू बिजनेस के सीनियर मैनेजर सौरभ कुमार, प्रोक्योरमेंट के मैनेजर संदीप आचार्या, गार्गी सोनोवल गर्ग, प्रोडक्ट एप्लीकेशन के मैनेजर के तौर पर प्रवीण कुमार दीक्षित, सिविल मेंटनेंस के मैनेजर के तौर पर आशीष अग्रवाल, मैनेजर मैकेनिकल तारापुर में राकेश कुमार का पदस्थापन किया गया है.