15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुन्नू के घर चला मिठाइयों का दौर, बड़ों का लिया आशीर्वाद

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के दोबारा डिप्टी प्रेसिडेंट बने संजीव कुमार चौधरी टुन्नू चुनाव जीतने के बाद जब घर पहुंचे तो उनकी दो बेटियों, निधि और नेहा ने उनका स्वागत किया. वहीं पत्नी ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया. उन्होंने बड़ों का उन्होंने आशीर्वाद लिया. ट्रेड यूनियन से जुड़ा रहा है परिवार संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू […]

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के दोबारा डिप्टी प्रेसिडेंट बने संजीव कुमार चौधरी टुन्नू चुनाव जीतने के बाद जब घर पहुंचे तो उनकी दो बेटियों, निधि और नेहा ने उनका स्वागत किया. वहीं पत्नी ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया. उन्होंने बड़ों का उन्होंने आशीर्वाद लिया. ट्रेड यूनियन से जुड़ा रहा है परिवार संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू का पूरा परिवार ट्रेड यूनियन से जुड़ा रहा है. उनके पिता भी टाटा वर्कर्स यूनियन में पदाधिकारी रह चुके हैं वहीं,भाई टाटा पिगमेंट्स यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में उपाध्यक्ष हैं. श्री चौधरी के चुनाव जीतने के बाद पूरा परिवार उत्साहित है. मजदूरों के लिए काम करें, यहीतमन्ना : रेणुका टुन्नू की पत्नी रेणुका भले ही ट्रेड यूनियन की राजनीति से नाराज रहती हों, लेकिन आज वे काफी खुश थीं. उन्होंने कहा कि पति सदा मजदूरों के लिए समर्पित होकर काम करते रहें, समाज और परिवार का नाम रोशन करें, यहीं तमन्ना है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि परिवार के लिए समय थोड़ा कम देते हैं, लेकिन परिवार के साथ वे समाज को भी लेकर चलेंगे, यही उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें