संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ की ओर से काम-काजी लोगों के लिए प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है. संस्थान की ओर से तीन साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ( पार्ट टाइम ) कोर्स को डिजाइन किया गया है. इस कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को खत्म हुई. संस्थान प्रबंधन की ओर से बताया गया कि तीन साल की अवधि मंे 930 घंटे पढ़ाई होगी. शाम साढ़े छह बजे से क्लास होगी.रविवार के दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच कभी भी क्लास हो सकती है. कोर्स को कोर और एलेक्टिव, दो भागों में बांटा गया है. कोर में बिजनेस लॉ, बिजनेस रिसर्च मेथड, एचआर मैनेजमेंट, फाइनांसियल मैनेजमेंट, मैनेजेरियल एथिक्स जबकि एलेक्टिव में फाइनांस, मार्केटिंग, इनफॉर्मेशन सिस्टम, प्रोडक्शन समेत कई अन्य विषयों को कवर किया जायेगा. कोर्स फीस 10 लाख रुपये है. इसके लिए बैंक लोन का प्रावधान है. पहले साल 3.5 लाख, दूसरे साल 3.20 लाख रुपये जबकि तीसरे साल 3.30 लाख रुपये देने पड़ेंगे. कोर्स में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा होगी. लिखित में पास होने के बाद इंटरव्यू होगा. इसमें सफल उम्मीदवार को मौका दिया जायेगा. कोर्स के दौरान ही प्लेसमेंट भी करवाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए संस्थान प्रबंधन कई रिक्रूटर से संपर्क करेगा. लिखित परीक्षा 22 मार्च को होगी तथा 10 से 20 अप्रैल तक इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 8 मई है. मई के तीसरे सप्ताह से क्लास शुरू होने की बात कही गयी है. यह जानकारी संस्थान प्रबंधन की ओर से दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक्सएलआरआइ : पार्ट टाइमर के लिए एमबीए प्रोग्राम शुरू (एक्सएलआरआइ का फोटो लगा लें)
संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ की ओर से काम-काजी लोगों के लिए प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है. संस्थान की ओर से तीन साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ( पार्ट टाइम ) कोर्स को डिजाइन किया गया है. इस कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को खत्म हुई. संस्थान प्रबंधन की ओर से बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement