29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृंदावन बनी जुगसलाई, लोगों ने राधा-कृष्ण संग खेली होली

(फोटो आयी है)विश्वनाथ सेवा समिति ने आयोजित की फूलों की होलीतीन हजार से अधिक लोगों ने की शोभा यात्रा में शिरकतजमशेदपुर .शुक्रवार की सुबह जुगसलाई की गलियां वृंदावन की गलियां बन गयीं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग फूलों एवं अबीर गुलाल के साथ राधा-कृष्ण युगल से होली खेलने के लिए उमड़ पड़े. अवसर था […]

(फोटो आयी है)विश्वनाथ सेवा समिति ने आयोजित की फूलों की होलीतीन हजार से अधिक लोगों ने की शोभा यात्रा में शिरकतजमशेदपुर .शुक्रवार की सुबह जुगसलाई की गलियां वृंदावन की गलियां बन गयीं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग फूलों एवं अबीर गुलाल के साथ राधा-कृष्ण युगल से होली खेलने के लिए उमड़ पड़े. अवसर था जुगसलाई स्थित विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से होली के अवसर पर राधा-कृष्ण की झांकी के साथ निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा का, जिसमें होली वृंदावन की तर्ज पर फूलों की होली खेली गयी. समिति की ओर से विगत कई वर्षों से यह अनूठी होली आयोजित की जा रही है, जिसमें शामिल होने वालों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है. इस वर्ष इस आयोजन में तीन हजार से भी अधिक महिला-पुरुष-बच्चे शामिल हुए. प्रात: काल में रामटेकरी मंदिर से आरंभ हुई शोभा यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी के पीछे बाजे-गाजे के साथ सजी शोभा यात्रा में चल रहे श्रद्धालु फूलों एवं अबीर गुलाल से होली खेलते चल रहे थे. आयोजन में चक्रधर के डीआरएम अशोक अग्रवाल, मुख्य अतिथि तथा सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया विशिष्ट अतिथि थे. यात्रा मार्ग में तीन स्थानों पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. रामटेकरी रोड से स्टेशन रोड, गर्ल्स स्कूल रोड एवं नया बाजार होते हुए यात्रा जुगसलाई चौक बाजार पहुंच कर संपन्न हुई. इसके बाद लोग अल्पाहार के साथ विदा हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें