फ्लैग- टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव. तीसरा मोरचा ने जारी किया घोषणापत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के तीसरा मोरचा ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. भगवान सिंह के नेतृत्व में बने तीसरा मोरचा ने घोषणा पत्र में आत्मसम्मान के साथ नौकरी और रोजगार की गारंटी का वादा किया. बिष्टुपुर स्थित भगवान सिंह के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर भगवान सिंह, सरोज कुमार सिंह, प्रवीण पांडेय, सुभाष कुमार, चमक लाल सिंह, गोपीचंद राम, अजय कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इस दौरान आरोप लगाया कि पूर्व अध्यक्षों ने श्रमिकों के विकास व स्वाभिमान को नष्ट किया है. इस कारण नये मोरचा का गठन किया गया है. बताया गया कि अगर मोरचा सत्ता में आयेगा, तो आश्रितों को नौकरी दी जायेगी. स्थायी प्रकृति के कार्य का तार्किक अध्ययन कर नये रोजगार की संभावनाओं को तलाशेंगे. एनएस ग्रेड के कर्मचारी की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. कर्मचारियों को हेल्थ की बेहतर सुविधा दिलायेंगे. रिटायर्ड कर्मचारियों को चिकित्सा की सुविधा दिलायेंगे. यूनियन लाइब्रेरी की विस्तार की जायेगी. यूनियन में पारदर्शी, निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनायेंगे. पीएन व रघुनाथ ने किया निराशतीसरा मोरचा के सदस्यों ने कहा कि पीएन सिंह और रघुनाथ पांडेय ने मजदूरों को निराश किया है. एक रिटायर हो चुके हैं, तो दूसरा रिटायर होने वाले हैं. पीएन सिंह ने अपने बेटे को बारी मेंसन में डायरेक्टर बना दिया. सत्ता में आने पर पीएन सिंह के कार्यकाल में किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आत्मसम्मान के साथ नौकरी, रोजगार का वादा (फोटो -ऋषि-7)
फ्लैग- टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव. तीसरा मोरचा ने जारी किया घोषणापत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के तीसरा मोरचा ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. भगवान सिंह के नेतृत्व में बने तीसरा मोरचा ने घोषणा पत्र में आत्मसम्मान के साथ नौकरी और रोजगार की गारंटी का वादा किया. बिष्टुपुर स्थित भगवान सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement