-साकची में दुकान बनाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ले चुका है एडवांस संवाददाता,जमशेदपुर साकची कादिर मार्केट में दुकान बना कर देने के नाम पर लाखों रुपये एडवांस लेकर फरार बिल्डर को मंगलवार की रात को लोगों ने घेर लिया, लेकिन बिल्डर दो साथियों के साथ अपनी होंडा सिटी कार वहीं छोड़कर चकमा देकर फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. घटना बिष्टुपुर के गीतांजलि बार के पास की है. घटना के संबंध में मुकेश सिंह ने बताया कि दुकान बनाकर देने के नाम पर बिल्डर ने दर्जनों लोगों से लाखों रुपये एडवांस में लिया था. पिछले दो वर्षो से उसका कोई अता-पता नहीं था. मंगलवार की रात को गीतांजलि बार के पास बिल्डर अपने साथियों के साथ बार में जा रहा था. उसी दौरान उसे एडवांस दिये कुछ लोगों ने देख लिया और उसको घेर लिया. उससे पैसे की मांग करने लगे. बिल्डर के साथ उनकी हाथापायी भी हुई. लेकिन लोगों की ज्यादा संख्या देख बिल्डर और उसके साथी घटना स्थल से फरार हो गये. इस दौरान मुकेश सिंह और महेश सिंह को हाथ में हल्की चोट भी लगी. बिष्टुपुर पुलिस ने कार का लॉक तोड़ कर उसे अपने कब्जा में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी ओर से थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैसा लेकर फरार बिल्डर को लोगों ने घेरा, कार छोड़ भागा (फोटो : मनमोहन राजा 13)
-साकची में दुकान बनाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ले चुका है एडवांस संवाददाता,जमशेदपुर साकची कादिर मार्केट में दुकान बना कर देने के नाम पर लाखों रुपये एडवांस लेकर फरार बिल्डर को मंगलवार की रात को लोगों ने घेर लिया, लेकिन बिल्डर दो साथियों के साथ अपनी होंडा सिटी कार वहीं छोड़कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement