30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : भविष्य निर्माण योजना में 32 छात्र-छात्राओं को दी छात्रवृति

सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में हुआ आयोजनअलंकार अवार्ड से प्रतिभाओं को किया सम्मानबसंत हेम्ब्रम को मिला सुमंत मुलगांवकर अवार्ड बेस्ट चैनल पार्टनर मिथिला मोटर्स सम्मानितसंवाददातालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा मोटर्स की ओर से सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भविष्य निर्माण योजना के तहत 32 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गयी. […]

सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में हुआ आयोजनअलंकार अवार्ड से प्रतिभाओं को किया सम्मानबसंत हेम्ब्रम को मिला सुमंत मुलगांवकर अवार्ड बेस्ट चैनल पार्टनर मिथिला मोटर्स सम्मानितसंवाददातालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा मोटर्स की ओर से सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भविष्य निर्माण योजना के तहत 32 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गयी. साथ ही समाज में विभिन्न क्षेत्रो में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अलंकार अवॉर्ड भी दिया गया. प्लांट हेड एबी लाल, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक एसबी बोरवंकर, मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल व टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बैलुन उड़ाकर टाटा वोलेंटरी वीक की शुरुआतएसबी बोरवंकर व एबी लाल ने बैलुन उड़ाकर टाटा वोलेंटरी वीक की शुरुआत की. भारती लाल ने टाटा मोटर्स, टीएमएल ड्राइव लाइन के अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारियों के 12 लड़के व 20 लड़कियों के बीच भविष्य निर्माण योजना के तहत छात्रवृत्ति चेक वितरित किया. इंजीनियरिंग के छात्र बसंत सोरेन को सुमंत मुलगांवकर अवॉर्ड प्रदान किया गया. समारोह में 2014-15 में बेहतर काम करने वालों को अलंकार अवॉर्ड दिया गया. जिसमें अरुणदेव यादव, बीपी यादव, लक्ष्मी, बोधन मुर्मू, कल्पना मोहंती, श्रेयांस अंकित, संतोष शरण, डॉ अशोक जादव शामिल थे. मौके पर सीएसआर एक्टिविटी में बेस्ट चैनल पार्टनर के लिए मिथिला मोटर्स, वोलेंटरी एक्टीविटी के लिए इंजिन डिवीजन को बेस्ट डिवीजन का पुरस्कार मिला. अलंकार ट्रॉफी शैलेश मिश्रा, डॉ अली, डॉ संजय, मनोज राम, हनुमंत राव व अन्य को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें