फोटो3 नोवा 1 – प्रतिमा पर माल्यार्पण करते टिस्को माइंस चीफ देवाशीष जेना.3 नोवा 2 – मरीजों के बीच फल वितरण.3 नोवा 3 – दौड़ प्रतियोगिता में शामिल महिला प्रतिभागी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा को उनकी जयंती पर नोवामुंडी माइंस में समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि दी गयी. मंगलवार की सुबह 8 बजे टिस्को माइंस चीफ देवाशीष जेना ने महाप्रबंधक कार्यालय में जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद स्कूली बच्चों ने भी जेएन टाटा को याद किया. माइंस मजदूर यूनियन कार्यालय में गोपाल लाल, नानू मुखर्जी व उदय बारीक ने टाटा को श्रद्धांजलि देकर उनकी उपलब्धियों को याद किया. इससे पूर्व स्कूली बच्चों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें टाटा डीएवी स्कूल, सेंट मेरीज स्कूल व एमइ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की. इसके अलावा टिस्को प्रशासनिक हेड केसी दास, हिमांशु शेखर समेत अनेक अधिकारी व मजदूरों ने भी टाटा को श्रद्धांजलि दी. प्रेरणा समिति ने मरीजों में बांटा फल टिस्को अस्पताल में प्रेरणा महिला समिति की रीता राय, मन्नू माली, रूबी चटर्जी, ज्योतिचंद्र शेखर ने मरीजों के बीच फल का वितरण किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गयी. पार्क में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में टिस्को कर्मचारियों के बीच खेल-प्रतियोगिता में पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लिया. सफल प्रतिभागियों के बीच टिस्को हेड ऑपरेशन अविनाश कुमार ने पुरस्कार बांटे. प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, बास्केटबॉल समेत अन्य खेल आयोजित किये गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
जेएन टाटा को दी श्रद्धांजलि
फोटो3 नोवा 1 – प्रतिमा पर माल्यार्पण करते टिस्को माइंस चीफ देवाशीष जेना.3 नोवा 2 – मरीजों के बीच फल वितरण.3 नोवा 3 – दौड़ प्रतियोगिता में शामिल महिला प्रतिभागी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा को उनकी जयंती पर नोवामुंडी माइंस में समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि दी गयी. मंगलवार की सुबह 8 बजे टिस्को माइंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement