जमशेदपुर: जुगसलाई चौक के पास कोलकाता के व्यापारी के कर्मचारी मिंटू कर्मकार से सोना लूटने के मामले में सोमवार को पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. घटनास्थल पर पेंट की दुकान और चौक बाजार के पास ज्वेलर्स दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के हुलिये का पता चला है.
दोनों अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल से आये थे. हालांकि, अंधेरा ज्यादा होने के चलते कैमरे में मोटरसाइकिल का नंबर कैद नहीं हो पाया. जांच में पुलिस को यह भी मालूम चला है कि अपराधी साकची स्टैंड से ही मिंटू कर्मकार का पीछा कर रहे थे. जब वह रात साढ़े आठ बजे साकची ज्वेलर्स दुकान में सोने के आभूषण देने गया था. टेंपो स्टैंड से ही अपराधी मौके की तलाश में थे और जुगसलाई फाटक से राहुल लॉज जाने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
कर्मचारी के बयान पर मामला दर्ज
मिंटू कर्मकार के बयान पर बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल पर कुछ दुकानदारों से पूछताछ भी की. बताते चलें कि रविवार रात पौने दस बजे बाइक पर सवार दो युवकों ने मिंटू कर्मकार से 400 ग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गये थे.