25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : दिनदहाड़े जेवरात व नकद उड़ा ले गये चोर (ऋषि की)

– मानगो थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज – 29 हजार नकद, कान की बाली ले गये चोर – मुथुट फाइनांस में जमा सोना छुड़ाने के लिए जमा की थी राशिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी अनिमेष सन्याल के घर का ताला तोड़ कर 29 हजार रुपये नकद और करीब […]

– मानगो थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज – 29 हजार नकद, कान की बाली ले गये चोर – मुथुट फाइनांस में जमा सोना छुड़ाने के लिए जमा की थी राशिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी अनिमेष सन्याल के घर का ताला तोड़ कर 29 हजार रुपये नकद और करीब 30 हजार के जेवरात की चोरी कर ली गयी. अनिमेष के बयान पर मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 28 फरवरी के दिन 2.30 बजे से 4. 30 बजे के बीच की है. बताया जाता है कि मानगो के मुथुट फाइनांस में हुए लूट में अनिमेष का सोना भी था. दर्ज मामले के मुताबिक अनिमेष घर में ताला बंद कर बाहर गये थे. उन्होंने मेनगेट खुला छोड़ दिया था. चोर मेनगेट से अंदर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. यहां अलमारी का लॉक तोड़ कर 29 हजार रुपये नकद व कान की दो बाली, नाक की एक फुली ले गये. काम से वापस लौटने पर उन्होंने कमरे का ताला टूटा और सामान तितर-बितर देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि मानगो के मुथुट फाइनांस में उन्होंने सोने की दो चेन, एक अंगूठी, दो बाला जमा कर 30 हजार रुपये लोन लिया था. उन्होंने कहा कि जमा सोना छुड़वाने के लिए उन्होंने 29 हजार रुपये जमा किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें