जमशेदपुर : कोल्हान विवि के इंटर कॉलेज सेकेंड स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन खेल मैदान में दो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे से मारपीट, तोड़फोड़ और अश्लील नारेबाजी हुई. घटना में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी और हिंदी के शिक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष को चोटें आयी. घटना के कारण […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के इंटर कॉलेज सेकेंड स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन खेल मैदान में दो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे से मारपीट, तोड़फोड़ और अश्लील नारेबाजी हुई. घटना में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी और हिंदी के शिक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष को चोटें आयी.
घटना के कारण स्पोर्ट्स मीट को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर टेल्को पुलिस पहुंची. इसके पूर्व एबीवीपी और एनएसयूआइ के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी की. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया. वहीं शाम को दोनों पक्ष में समझौता हो गया. घटना में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह को चोट आयी है. वहीं एक अन्य सदस्य का सिर फट गया.
गौरतलब हो कि को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरके दास को सस्पेंड कर उनके स्थान पर पूर्व कुलसचिव डॉ एसएस रजी को प्रिंसिपल बनाने का एबीवीपी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर शनिवार को खेल के मैदान पर हिंसा हुई.
* यह है मामला : टेल्को ग्राउंड में चल रहे स्पोर्ट्स इवेंट का शनिवार को समापन था. दोपहर डेढ़ बजे करीब 15 की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी के खिलाफ में नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने डॉ रजी से प्रिंसिपल के पद से त्याग पत्र देने को कहा और गो बैक रजी के नारे लगाने शुरू किये.
इसी दौरान एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को ग्राउंड से गो बैक होने को कहा. इसे लेकर दोनों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हो गयी. मारपीट देख को-ऑपरेटिव कॉलेज के हिंदी के प्रोफेसर डॉ पीयूष और डॉ रजी बीच बचाव के लिए आगे आये. इसके बावजूद मारपीट करते रहे. इस दौरान उन्हें चोट आयी.
तोड़ी गयीं कुरसियां और गाड़ियां. घटना के बाद अभाविप के नेताओं ने ग्राउंड में कुलपति का पुतला फूंका गया. आरोप है कि इस दौरान एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. वहीं मारपीट के दौरान स्टेडियम में रखी कुरसियां तोड़ दी गयी.
नहीं रुका इवेंट. मारपीट के दौरान थोड़ी देर के लिए खेल रोकना पड़ा. पहले दिन से ही प्रतियोगिता हंगामे के बीच होती रही. घटना के बाद बची प्रतियोगिता संपन्न हुई. शाम में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.