जमशेदपुर : 13 अगस्त को कोल्हान विश्वविद्यालय अपनी चौथी वर्षगांठ मना रहा है. चार वर्ष के छोटे से कालखंड में विश्वविद्यालय कभी वित्तीय अनियमितता के लिए चर्चा में रहा है, तो दीक्षांत समारोह जैसे महोत्सव के आयोजन ने कोल्हान को प्रतिष्ठित किया है.
आरंभिक तीन साल तक तो विश्वविद्यालय में विकास नाममात्र ही दिखा, लेकिन पिछले एक साल के दौरान आधारभूत संरचना आदि विकास कार्यो ने इसे विश्वविद्यालय की शक्ल दे दी है. इन चार वर्षों में विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 68,000 से बढ़ कर 82,000 से अधिक हो गयी है, शिक्षकों की संख्या बढ़ने के बजाय घटी ही है. यह यहां के लिए दुर्भाग्य रहा है.
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने जहां कई उपलब्धियां अजिर्त की है, अभी भी कमियां हैं, जिन्हें पूरा करने की जरूरत है.