वरीय संवाददाता, जमशेदपुर86 बस्तियों को सब लीज में शामिल करने पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. मुख्यमंत्री इसमें स्वयं रुचि ले रहे हैं. इसके लिए कमेटी गठित की जा चुकी है. कमेटी को 10 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. सदन चालू होते ही इस पर निर्णय होगा. उक्त बातें राज्य के भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री बाउरी ने कहा कि भू एवं राजस्व विभाग में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार की बहुत शिकायतें मिलती है. भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए वचनबद्ध है. श्री बाउरी ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मूर्त रूप दिया जायेगा. बेहतर खिलाडि़यों को चिन्हित कर सम्मान के साथ-साथ जीविका चलाने का उपाय सरकार करेगी. श्री बाउरी ने कहा कि राज्य को विधायकों की खरीद-फरोख्त से बचाने तथा सरकार को मजबूती देने के लिए आये हैं. भाजपा में नहीं आते तो हॉर्स ट्रेडिंग होता. परदे के पीछे से जो लोग राजनीति करते हैं, उसे रोकने के लिए आये हैं. श्री बाउरी ने कहा कि जनता के हित में कार्य करने के लिए जनता ने उन्हें चुना है. पूर्व में वे भाजपा में ही थे. झाविमो में लोकतांत्रिक व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. सरकार में शामिल होने पर जनता के लिए काम करने का प्लेटफॉर्म मिला है.
लेटेस्ट वीडियो
86 बस्ती को सब लीज में शामिल करने पर निर्णय जल्द: भू राजस्व मंत्री (फोटो भागवत गीता में आया है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर86 बस्तियों को सब लीज में शामिल करने पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. मुख्यमंत्री इसमें स्वयं रुचि ले रहे हैं. इसके लिए कमेटी गठित की जा चुकी है. कमेटी को 10 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. सदन चालू होते ही इस पर निर्णय होगा. उक्त बातें राज्य के भू […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
