फोटो25 केबीआर 1 – विधायक शशि सामड व अन्य.संवाददाता, किरीबुरूसेल के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू खदान में होने वाली बहाली में स्थानीय व पश्चिम सिंहभूम जिले के बेरोजगारों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर ऐसा हुआ तो दोनों खदानों से लौह-अयस्क का एक भी टुकड़ा खदान से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. उक्त बातें चक्रधरपुर के विधायक शशि सामड ने मेघालया गेस्ट हाउस में प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की नीति यहां के भूमि पुत्रों को बाहरी एवं बाहर से आये लोगों को स्थानीय बनाने की है. इसका प्रमाण सारंडा के युवकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रण नहीं मिलना है. उन्होंने कहा कि गुवा की बैठक में मेघाहातुबुरू महाप्रबंधक से आवेदकों की सूची मांगी गयी थी जो नहीं दी गयी. विधायक ने कहा कि बहाली में शत-प्रतिशत स्थानीय युवकों का लेना चाहिए एवं बहाली प्रक्रिया किरीबुरू में ही आयोजित होनी चाहिए. उन्होंने किरीबुरू नियोजन कार्यालय के अधिकारी पर भी भेदभाव का आरोप लगाया व कहा कि उनके खिलाफ जांच करवायी जायेगी. शशि सामड ने कहा कि सेल ने पिछले 30 सालों में सारंडा के ग्रामीणों के विकास के लिए कुछ नहीं किया. आज भी ग्रामीण लाल पानी पी रहे हैं. सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी में प्राय: बाहरी लोग ही है. उन्होंने कहा कि वे किरीबुरू आकर प्रबंधन के साथ सारंडा के गांवों का दौरा कर प्रबंधन विकास का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान रघुनाथ तियु, अमर जामुदा आदि मौजूद थे.
Advertisement
स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं : सामड
फोटो25 केबीआर 1 – विधायक शशि सामड व अन्य.संवाददाता, किरीबुरूसेल के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू खदान में होने वाली बहाली में स्थानीय व पश्चिम सिंहभूम जिले के बेरोजगारों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर ऐसा हुआ तो दोनों खदानों से लौह-अयस्क का एक भी टुकड़ा खदान से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. उक्त बातें चक्रधरपुर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement