19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350 ग्राहकों का नौ किलो सोना ले गये अपराधी

मुथुट फाइनांस में लूट : चीफ विजिलेंस पदाधिकारी व कंपनी के अधिकारियों ने की जांच जमशेदपुर : मानगो स्थित मुथुट फाइनांस कार्यालय में लूट के बाद मंगलवार को दिल्ली से चीफ विजिलेंस पदाधिकारी कर्नल हरजिंदर सिंह और भुवनेश्वर से आयी मुथुट फाइनांस की ऑडिट टीम जांच की. जांच में पता चला कि अपराधी 2.15 करोड़ […]

मुथुट फाइनांस में लूट : चीफ विजिलेंस पदाधिकारी व कंपनी के अधिकारियों ने की जांच
जमशेदपुर : मानगो स्थित मुथुट फाइनांस कार्यालय में लूट के बाद मंगलवार को दिल्ली से चीफ विजिलेंस पदाधिकारी कर्नल हरजिंदर सिंह और भुवनेश्वर से आयी मुथुट फाइनांस की ऑडिट टीम जांच की. जांच में पता चला कि अपराधी 2.15 करोड़ रुपये का नौ किलो सोना और 4,42, 391 रुपये नकद लूट कर ले गये.
लूटा गया सोना करीब 350 ग्राहकों का है. इन ग्राहकों की सूची बनायी गयी है. ऑडिट टीम में इंचार्ज जॉनन पी जेकब, रिजनल मैनेजर रजत कुमार सामल समेत कुल पांच पदाधिकारी थे. टीम ने मैनेजर के उन्नी कृष्णा व कर्मचारियों के साथ जांच की. मंगलवार सुबह से शाम तक चली जांच में सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. टीम की रिपोर्ट के अनुसार कार्यालय के लॉकर में 2,136 पैकेट सोना रखा गया था. घटना के बाद 1,169 पैकेट सोना बचा है. अपराधी रैक नंबर एक में रखे 467 पैकैट सोना ले गये. पुलिस ने अन्य कई बिंदुओं पर कर्मचारियों से पूछताछ की.
काफी ग्राहक पहुंचे थे कार्यालय. मुथुट फाइनांस में लूट की खबर के बाद मंगलवार को कई ग्राहक अपने सोना के बारे में जानने मानगो कार्यालय पहुंचे. ऑफिस में जांच टीम आने के कारण ग्राहकों को अंदर नहीं जाने दिया गया. काफी इंतजार के बाद ग्राहक निराश होकर लौट गये. रैक नंबर वन से ले गये सोना. पुलिस ने जांच में पाया है कि मुथुट फाइनांस में एक ही लॉकर है. लॉकर में चार रैक है. एक रैक में 10 डब्बे हैं. लुटेरे रैक नंबर एक में रखा नौ डब्बा सोना लूटकर ले गये. वहीं एक डब्बा छोड़कर चले गये. अन्य तीन रैक को लुटेरों ने छुआ तक नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें