(फोटो लोको मंदिर के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रेलवे लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा मंडप के मुख्य द्वार के समीप मंगलवार को मां पहाड़ी के द्वारपाल के लिए बने पूजा मंडप का उद्घाटन हुआ. जमशेदपुर मध्य के जिला परिषद सदस्य सह लोको पहाड़ी पूजा कमेटी के संरक्षक राजकुमार सिंह और समाजसेविका एस सरस्वती देवी ने इसका उद्घाटन किया. इससे पहले राम मंदिर के पुजारी उमा महेश्वर शर्मा ने अनुष्ठान कराया. राजकुमार सिंह ने कहा कि यह लोकोवासियों के सामूहिक प्रयास का फल है. सरस्वती देवी सम्मानितद्वारपाल मंडप के निर्माण में सहयोग करनेवाली एस सरस्वती देवी को लोको पहाड़ी पूजा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. उन्हें राजकुमार सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.दोपहर में दरिद्रनारायण का भोज हुआ. जिसमें नारायणपुर, बर्मामाइंस के 51 सदस्यों को भोजन कराया गया. एस सरस्वती देवी ने भोज में शामिल गरीबों को अपनी तरफ से शॉल प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में पहाड़ी पूजा कमेटी के अध्यक्ष बी केशव राव, सचिव जी लक्ष्मण राव, कोषाध्यक्ष वी केशव रेड्डी, उपाध्यक्ष सीएच श्रीनिवास राव, टी भास्कर राव (वासु), एस भास्कर राव, प्रधान सोरेन, रमणा, आरजे राज, किरण लोहार, विवेक, रजत, शुभम, केशव, भोला, सोमू, लोकेश, एम शिवा, तारकेश, एम रामकृष्णा, सीएच मधु, संजय, आर पहाड़ी, लक्ष्मण राव, एम गोविंद राव, प्रेम, डिल्लेश्वर राव (पोट्टी), प्रशांत, नागेश, सुनील चौधरी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोको : मां पहाड़ी के द्वारपाल मंडप काउद्घाटन
(फोटो लोको मंदिर के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रेलवे लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा मंडप के मुख्य द्वार के समीप मंगलवार को मां पहाड़ी के द्वारपाल के लिए बने पूजा मंडप का उद्घाटन हुआ. जमशेदपुर मध्य के जिला परिषद सदस्य सह लोको पहाड़ी पूजा कमेटी के संरक्षक राजकुमार सिंह और समाजसेविका एस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement