21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीर मेमोरियल स्कूल (मनमोहन का होगा फोटो)

छात्रों ने जाना आग से बचाव के उपायलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आजादनगर बाबनगोड़ा चौक स्थित कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में मंगलवार को नेशनल लेवल फायर एंड इवोकेशन ड्रिल (अग्नि सुरक्षा एवं जागरुकता) का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली से आये सिविल डिफेंस के एलबी ओझा, आरके मिश्रा, डीएस मिश्रा, निकोडिन कश्यप, विजय कुमार यादव […]

छात्रों ने जाना आग से बचाव के उपायलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आजादनगर बाबनगोड़ा चौक स्थित कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में मंगलवार को नेशनल लेवल फायर एंड इवोकेशन ड्रिल (अग्नि सुरक्षा एवं जागरुकता) का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली से आये सिविल डिफेंस के एलबी ओझा, आरके मिश्रा, डीएस मिश्रा, निकोडिन कश्यप, विजय कुमार यादव और धनंजय कुमार के नेतृत्व में छात्रों और स्कूल प्रबंधन को अग्नि सुरक्षा के उपाय बताये गये.एनसीसी के छात्रों ने लिया हिस्सा इसमें विद्यालय के एनसीसी के स्टूडेंट्स मोहम्मद नसीम, शहाबुद्दीन, तवरेज मल्लिक, इंबेसात अली, सूफी नजम, एम मसहिल हसन, अरबाज, मोहम्मद अजीज और आयशा नूर ने विशेष रूप से हिस्सा लिया. प्रशिक्षण में अग्नि के प्रकार, जलाने व बुझाने, सर्च एवं रेसक्यू के तरीके बताये गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधान रिजवान अहमद, शिफ्ट प्रभारी मोहीउद्दीन अहमद मदनी, एनसीसी प्रभारी सफदर इमाम, मोख्तार आलम खान, शकील अनवर खान, जमालुद्दीन, सवीहा नाजनीन, गुलरेज अयुब, अबु समा अंसारी, रिजवान अहमद व अन्य का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें