पोकलेन (बुलडोजर) के आगे खड़े व लेट कर विरोध करने लगे. इसे लेकर स्टेशन टीओपी में प्रशासनिक टीम, बागबेड़ा थाना प्रभारी और नेताओं के बीच एक घंटे तक हंगामा होता रहा, इसके बाद वार्ता हुई. इसमें दो दिनों का समय देकर मामला शांत कर लिया गया. हंगामा को देखते हुए पुलिस तैनात की गयी थी. विरोध करनेवालों में बागबेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय उपाध्याय, पप्पू मिश्र, सुबोध झा, संदीप शर्मा, टुनटुन सिंह, अनिल तिवारी समेत कई शामिल थे.
Advertisement
टाटानगर स्टेशन चौक स्थित कृष्णा होटल तोड़ने का विरोध, हंगामा बुलडोजर के आगे लेटे भाजपाई
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन चौक स्थित कृष्णा होटल को तोड़ने पहुंचे रेल प्रशासन के पदाधिकारियों को भाजपा के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन के बुलडोजर के आगे लेट कर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया तथा करीब एक घंटे तक स्टेशन टीओपी पर हंगामा किया. अंतत: रेल प्रशासन के अधिकारियों ने होटल संचालक कृष्णा यादव को […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन चौक स्थित कृष्णा होटल को तोड़ने पहुंचे रेल प्रशासन के पदाधिकारियों को भाजपा के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन के बुलडोजर के आगे लेट कर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया तथा करीब एक घंटे तक स्टेशन टीओपी पर हंगामा किया. अंतत: रेल प्रशासन के अधिकारियों ने होटल संचालक कृष्णा यादव को दो दिनों की मोहलत दी, उसके बाद मामला शांत हुआ.
रविवार की सुबह 10 बजे दंडाधिकारी व रेलवे अधिकारियों की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंच गयी थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक टाटानगर के एइएन ललितेश कुमार, दंडाधिकारी के रूप में तैनात ब्लॉक ऑफिस के सीआइ शांतिभूषण ठाकुर, आरपीएफ एएसपी आरके सिन्हा, एसआइ आरबी सिंह, एसएन सिंह, एसके गडिवाल समेत बागबेड़ा पुलिस कृष्णा होटल पहुंची. यहां पहले से भाजपा नेता व कार्यकर्ता जमा थे. पदाधिकारियों को देखते ही उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement