जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में अभी तक सभी अंगीभूत कॉलेज बायोमैट्रिक्स सिस्टम से लैस नहीं हो सके हैं. दो-चार को छोड़, सभी कॉलेज में कहीं मशीन ला कर रखी गयी है, तो कहीं उसमें डाटा फीड किया जा रहा है. इसका विवि के शिक्षक विरोध भी कर रहे हैं. कुछ शिक्षक बायोमैट्रिक्स मशीन के माध्यम से हाजिरी दर्ज करा रहे हैं, तो करीब आधे ऐसे भी हैं, जो इसे व्यवहार में नहीं ला रहे हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के 15 अंगीभूत कॉलेज हैं. इनमें से सात कॉलेजों में बायोमैट्रिक्स सिस्टम
का उपयोग किया जा रहा है. पर जहां लगे हैं वहां भी कई शिक्षक इसका उपयोग नहीं कर रहे क्योंकि उनके अनुसार यह उनका अपमान है. आठ कॉलेज ऐसे हैं, जहां कहीं मशीन अभी मंगायी गयी है और कहीं लग तो गयी है, लेकिन उसमें डाटा फीड करने का काम पूरा नहीं हुआ है. इनमें अधिकांश कॉलेज शहर के हैं.
केस स्टडी-1
मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में करीब 50 प्रतिशत शिक्षक बायोमेट्रिक्स मशीन में हाजिरी दर्ज नहीं करा रहे हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल के अलावा कुछ शिक्षक व सभी शिक्षकेतर कर्मचारी बायोमेट्रिक्स मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय को भी इसकी जानकारी दे दी है.
केस स्टडी-2
बहरागोड़ा कॉलेज में भी कुछ शिक्षक बायोमेट्रिक्स के प्रयोग से परहेज कर रहे हैं. प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी सिंह के अनुसार कुछ ऐसे शिक्षक हैं, किंतु सभी शिक्षकेतर कर्मचारी मशीन के से ही उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आवश्यक रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.