21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगली कैबिनेट में इस्टर्न कॉरिडोर को दे देंगे मंजूरी

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि इस्टर्न कॉरिडोर और जमशेदपुर में मणिपाल मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इन दोनों मामलों को कैबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी दी जायेगी. इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री शनिवार को बिष्टुपुर […]

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि इस्टर्न कॉरिडोर और जमशेदपुर में मणिपाल मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इन दोनों मामलों को कैबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी दी जायेगी. इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री शनिवार को बिष्टुपुर स्थित कांतिलाल मेडिका अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
टाटा स्टील टोल वसूलेगा, कॉरिडोर भी कंपनी ही बनायेगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल को जब टाटा स्टील में केक काटा जाता है, तो इस बार केक काटने की बजाय इस्टर्न कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन करें और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य शुरू कर दे. इसके लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा स्टील टोल टैक्स की वसूली करेगी. साथ ही इस्टर्न कॉरिडोर का निर्माण भी टाटा स्टील ही करेगी.
सितंबर तक मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू करें: मुख्यमंत्री ने कहा कि बारीडीह के टीबी अस्पताल (एडीएमएच) में मणिपाल मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. टाटा स्टील से कहा गया है कि सितंबर माह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज को खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये और सितंबर माह से नये बैच की शुरुआत करें. इसके लिए सरकार के स्तर पर क्लियरेंस दे दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें