श्री दास ने शनिवार की शाम मेडिका ग्रुप के कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में सिटी स्कैन और एमआरआइ यूनिट का उद्घाटन किया. उन्होंने टाटा स्टील, मेडिका ग्रुप व जमशेदपुर पुलिस की ओर से शुरू किये गये जमशेदपुर एक्सीडेंट रिस्पांस एंड मेडिकल एसिस्टेंस सेंटर (जरमा) का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ रहना और दूसरों को स्वस्थ रखना भी हमारा कर्तव्य है. इस दिशा में मेडिका ग्रुप, टाटा स्टील और जमशेदपुर पुलिस द्वारा दी जा रही जरमा सेवा बधाई योग्य है. उन्होंने रांची में भी मेडिका ग्रुप व टाटा स्टील के सहयोग से जरमा जैसी सेवा शुरू करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि उदारीकरण के दौर में स्वास्थ्य का बाजारीकरण हो गया है. इस कारण गरीबों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सरकार की जवाबदेही बढ़ी है. उन्होंने पांच साल में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता जतायी. राष्ट्रीय राजमार्ग व औद्योगिक क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रामा सेंटर खोलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बातचीत हुई है.