19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपीपी मोड में देंगे बेहतर स्वास्थ्य सेवा

जमशेदपुर: चिकित्सक ईश्वर के रूप होते हैं. इस स्वरूप को बनाये रखने की जरूरत है. पैसे के अभाव में किसी गरीब की मौत न हो, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. पीपीपी मोड में राज्य भर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास ने शनिवार की शाम […]

जमशेदपुर: चिकित्सक ईश्वर के रूप होते हैं. इस स्वरूप को बनाये रखने की जरूरत है. पैसे के अभाव में किसी गरीब की मौत न हो, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. पीपीपी मोड में राज्य भर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.

श्री दास ने शनिवार की शाम मेडिका ग्रुप के कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में सिटी स्कैन और एमआरआइ यूनिट का उद्घाटन किया. उन्होंने टाटा स्टील, मेडिका ग्रुप व जमशेदपुर पुलिस की ओर से शुरू किये गये जमशेदपुर एक्सीडेंट रिस्पांस एंड मेडिकल एसिस्टेंस सेंटर (जरमा) का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ रहना और दूसरों को स्वस्थ रखना भी हमारा कर्तव्य है. इस दिशा में मेडिका ग्रुप, टाटा स्टील और जमशेदपुर पुलिस द्वारा दी जा रही जरमा सेवा बधाई योग्य है. उन्होंने रांची में भी मेडिका ग्रुप व टाटा स्टील के सहयोग से जरमा जैसी सेवा शुरू करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि उदारीकरण के दौर में स्वास्थ्य का बाजारीकरण हो गया है. इस कारण गरीबों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सरकार की जवाबदेही बढ़ी है. उन्होंने पांच साल में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता जतायी. राष्ट्रीय राजमार्ग व औद्योगिक क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रामा सेंटर खोलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बातचीत हुई है.

मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन, मेडिका ग्रुप के चेयरमैन डॉ आलोक राय, रांची मेडिका के डायरेक्टर डॉ संजय कुमार, जमशेदपुर मेडिका के डायरेक्टर डॉ एनके दास, डॉ एएस जंग बहादुर, डॉ नीरज श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में उदघाटन भाषण डॉ एनके दास ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ एएस जंगबहादुर ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें