10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिका की पहली वर्षगांठ आज: आज से 7 दिनों तक फ्री चेकअप

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल (मेडिका जमशेदपुर) की पहली वर्षगांठ 14 फरवरी को है. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास अस्पताल की सिटी स्कैन और एमआरआइ यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी मेडिका ग्रुप के चेयरमैन डॉ आलोक रॉय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. प्रेस कांफ्रेंस में डॉ रॉय के साथ […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल (मेडिका जमशेदपुर) की पहली वर्षगांठ 14 फरवरी को है. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास अस्पताल की सिटी स्कैन और एमआरआइ यूनिट का उद्घाटन करेंगे.

इसकी जानकारी मेडिका ग्रुप के चेयरमैन डॉ आलोक रॉय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. प्रेस कांफ्रेंस में डॉ रॉय के साथ केजीएमएच मेडिका के स्थानीय प्रभारी डॉ एनके दास, डॉ नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे. डॉ राय ने आगे कहा कि 14 फरवरी, 2014 को कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल (केजीएमएच) ने मेडिका जमशेदपुर के रूप में शुरुआत की थी.

यहां एक वर्ष की हमारी सेवा यात्र सफल रही है. इसका सारा श्रेय टाटा स्टील और यहां के लोगों को जाता है. डॉ रॉय ने बताया कि टाटा स्टील के साथ रिश्ते इतनी मजबूत हैं कि केजीएमएच आज अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसिज्जत 150 बेड वाला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के तौर पर प्रतिष्ठित हो चुका है. यहां हम मेडिसिन, सर्जरी, हृदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग, कान-नाक-गला रोग, अस्थि रोग, मूत्र रोग, पल्मनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी और गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में करीब 650 मरीजों की डायलिसिस की गयी है. 24 घंटे इमरजेंसी सेवा सहित यहां 29 बेड वाली अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) भी है. झारखंड में सबसे पहले होलियम लेजर की सुविधा उपलब्ध करा कर हमने यहां के चिकित्सा इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है. अस्पताल में एक साल के दौरान कुल 47,542 आउटडोर और 4684 इनडोर मरीजों का इलाज किया गया. 2157 मरीजों की सर्जरी हुई. केजीएमएच अबतक 50 से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगा चुका है. डॉ आलोक रॉय ने घोषणा की कि एक साल पूरा होने पर एक सप्ताह का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel