सिलिंडर लेते वक्त जागरुकता जरूरी अगर उपभोक्ता जागरूक हों तो न सिर्फ सिलेंडर के लीकेज की पहचान कर सकते हैं बल्कि इसकी भी जांच कर सकते हैं कि जो सिलेंडर वे ले रहे हैं वह कहीं एक्सपाइरी डेट का तो नहीं है.
विभिन्न गैस कंपनियों की टीमें लोगों के घरों में जाकर इन दिनों यह जानकारियां प्रदान कर रही हैं. दो साल में एक बार गैस कंपनी की ओर से अपने उपभोक्ताओं को घरों में जाकर जागरूक किया जाता है. सिलिंडर के रिंग जिससे उसे उठाया जाता है, उसके साथ जुड़ी हुई सपोर्ट प्लेट पर उसमें तिथि लिखी रहती है.