उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से नराकास जमशेदपुर के तत्वावधान में साकची स्थित एक होटल में हिंदी कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार ही हमें लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. इसके लिए सरकारी विभागों के वरीय लोगों को इस पर अमल करना होगा. कार्यशाला में विशिष्ठ अतिथि सह आयकर विभाग के उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मां है. हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अंदर से भाव पैदा करना होगा. आलोचनाओं से घबराये बिना अपनी तरफ से शुरुआत करनी होगी. मुंबई से आये हिंदुस्तान पेट्रोलियम के राजभाषा प्रमुख राम विचार यादव और यूसीआइएल के कंपनी सचिव बीसी गुप्ता ने कहा कि हिंदी में दिल छू लेनेवाला भाव है. नराकास के सचिव डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि देश भर में 450 राजभाषा कार्यान्वयन समितियां कार्य कर रही हैं, लेकिन जमशेदपुर ने अलग पहचान बनायी है. नगर राजभाषा का आत्महत्या निवारण पर चलाये गये अभियान को पूरे देश ने सराहा. समारोह की अध्यक्षता हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणय कुमार, संचालन रिजवान पाशा और धन्यवाद ज्ञापन शांतनु ने किया. कार्यक्रम में शहर के कई सरकारी संस्थान व स्कूल के प्रमुख मौजूद थे. अंत में राम विचार यादव ने मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया.
लेटेस्ट वीडियो
प्रचार, प्रसार से ही बढ़ेगी हिंदी : डीपी मिश्रा उमा 2,3
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से नराकास जमशेदपुर के तत्वावधान में साकची स्थित एक होटल में हिंदी कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार ही हमें लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
