फोटो9 नोवा 2 – प्रज्ञा केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन करते सीओ.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकादाजामदा पंचायत के पदापहाड़ गांव में अंचलाधिकारी रवि किशोर राम ने प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आय, जाति, आवासीय व चरित्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब प्रखंड मुख्यालय का चक्र लगाना नहीं पड़ेगा. गांव में ही ऑनलाइन सभी प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से संतोष कुमार चांपिया, कांडे बलमुचु, रमेश बलमुचु समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.शिक्षा बेसिक स्तर कमजोर : अंचलाधिकारीसीओ ने पदापहाड़ मवि का निरीक्षण किया अंचलाधिकारी रवि किशोर राम ने मवि पदापहाड़ का औचक निरीक्षण किया. स्कूल में शिक्षा का स्तर को जानने के लिए बच्चों की क्लास ली. जिसमें शिक्षा का बेसिक स्तर काफी कमजोर पाया गया. जेनरल नॉलेज, साइंस विषय में बच्चे जवाब नहीं दे पाये. उपस्थिति भी नामांकन की अपेक्षा काफी कम दिखी. उन्होंने कहा कि बच्चे सवाल का जवाब देने में डरते हैं. घरों में बच्चों से अभिभावक काम कराते हैं. जिससे स्कूलों में उपस्थिति काफी कम रहती है. इस विद्यालय में केवल एक शिक्षक राकेश श्रीवास्तव के भरोसे चल रहा है. बच्चों के अभिभावक मजदूरी करने जाते हैं. बच्चों को भी घर में ही काम पर लगा कर चले जाते हैं. मुगादिघिया में स्कूल के बच्चों से गिट्टी पत्थर तोड़वाने की सूचना है. माता-पिता को बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. क्योंक प्राथमिक पाठाशाला घर ही होता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गांव में ही ऑनलाइन मिलेंगे सभी प्रमाण पत्र
फोटो9 नोवा 2 – प्रज्ञा केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन करते सीओ.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकादाजामदा पंचायत के पदापहाड़ गांव में अंचलाधिकारी रवि किशोर राम ने प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आय, जाति, आवासीय व चरित्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब प्रखंड मुख्यालय का चक्र लगाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement