बैठक में प्रधान जिला जज अनंत विजय सिंह, सभी न्यायाधीश, न्यायिक दंडाधिकारी, डालसा के सचिव राजेश कुमार शामिल हुए.
Advertisement
‘10 साल से पुराने मामलों का जल्द करें निष्पादन’
जमशेदपुर: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह ने रविवार की सुबह परिसदन में जिले के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 10 साल से अधिक पुराने जितने भी मामले हैं उनका जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही नये मामलों को लंबित नहीं रखने और जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश […]
जमशेदपुर: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह ने रविवार की सुबह परिसदन में जिले के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 10 साल से अधिक पुराने जितने भी मामले हैं उनका जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही नये मामलों को लंबित नहीं रखने और जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिया.
मुख्य न्यायाधीश ने किया टीसीसी व डिमना लेक का भ्रमण
मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह ने रविवार को सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर (टीसीसी) का भ्रमण किया. उन्होंने टीसीसी के म्यूजियम को देखा तथा आदिवासी कला-संस्कृति की जानकारी ली. इसके बाद श्री सिंह ने डिमना लेक का भ्रमण किया और बोटिंग भी की. डिमना लेक से श्री सिंह परिसदन लौटे उसके बाद रांची रवाना हो गये. परिसदन में मुख्य न्यायाधीश को प्रधान जिला जज अनंत विजय सिंह, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, एसडीओ प्रेम रंजन, स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल समेत न्यायिक, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने विदाई दी. जिला बल के पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement