31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कमेटी में टाटा के एस मुंशी समेत चार को स्थान मिला

राष्ट्रीय कमेटी में टाटा के एस मुंशी समेत चार को स्थान मिलाभोपाल में टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीइ) का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभोपाल में चल रहे इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाइजेशन के अधिवेशन में राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें टाटानगर के हेड टीटीइ एस मुंशी समेत चार को स्थान मिला है. […]

राष्ट्रीय कमेटी में टाटा के एस मुंशी समेत चार को स्थान मिलाभोपाल में टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीइ) का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभोपाल में चल रहे इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाइजेशन के अधिवेशन में राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें टाटानगर के हेड टीटीइ एस मुंशी समेत चार को स्थान मिला है. एस मंुशी को कमेटी में उपाध्यक्ष, विद्युत बोस को ज्वाइंट सेक्रेटरी, आरआर राय को ज्वाइंट असिस्टेंट सेक्रेटरी, अभिषेक कुमार को कार्यकारी सचिव चुना गया है. यह अधिवेशन रविवार को समाप्त हुआ. अधिवेशन में यूपी के सांसद जगदंबिका पाल, ऑल इंडियन रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेंस के महासचिव एम राधवैया समेत अन्य ने अपने-अपने संबोधन में टिकट चेकिंग स्टाफ के मुद्दों पर गंभीरता से विचार करके रेलवे बोर्ड पर दवाब बना कर जल्द उचित निर्णय दिलाने का आश्वासन दिया. पारित मुद्देटिकट चेकिंग स्टाफ के खाली पदों को भरा जायेटीटीइ को ट्रेन में अधिकतम पांच कोच निरीक्षण करने की ड्यूटी मिलेगरमी में काले कोट पहनने की अनिवार्यता समाप्त हो टीटीइ की सुरक्षा का पूरा इंतजाम होआरक्षित बोगियों में आरएसी सिस्टम बंद होटिकट चेकिंग स्टाफ के लिए रिफ्रेशर कोर्स आरंभ होटिकट चेकिंग स्टाफ को मानक के मुताबिक प्रदत सुविधा मिलेटिकट चेकिंग स्टाफ के लिए जारी आदेश हिंदी, अंगरेजी और क्षेत्रीय भाषा में दिया जाये.टिकट चेकिंग स्टाफ को रर्निंग स्टाफ घोषित किया जाये आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें