जमशेदपुर: युवाओं के भरोसे भाजपा का मिशन 2014 पूरा होगा और जन विरोधी सरकार का पतन होगा. लालकिला के प्राचीर पर भाजपा का कार्यकर्ता भारत का तिरंगा लहरायेगा. यह बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहीं. वे शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में भाजयुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजयुमो के प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बंटी, मंत्री विकास सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
युवा कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट और नारों के बीच श्री मुंडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता वर्तमान में राजनीतिक प्रदूषण से पीड़ित है और केंद्र की यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. इस जनभावना को सकारात्मक दिशा देने के लिए युवाओं को उत्साहित होकर काम करना होगा. कार्य करते हुए अति उत्साह कभी-कभी नुकसानदेह होता है. इस कारण पूरे धैर्य के साथ जनता के लिए काम करते हुए आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि ऑक्टोपस की तरह कांग्रेस ने देश को जकड़ लिया है और ड्राकुला की तरह जनता का खून पीने पर आमादा है.
अब क्यों संविधान को भूल रहे ?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जब मेरी सरकार बन रही थी, तब राज्यपाल ने रात के साढ़े ग्यारह बजे कहा था कि संविधान कहता है कि 12 से ज्यादा या 12 से कम मंत्री किसी भी हाल में नहीं हो सकते हैं. हमारे कैबिनेट में 11 के ही नाम भेजे गये थे. इसके बाद रात को ही हमने एक और नाम तय किया था और सभी लोगों ने शपथ ग्रहण किया था. उस वक्त राज्यपाल ने कहा था कि संविधान का उल्लंघन होने नहीं दिया जायेगा और अगर 12 मंत्री नहीं होंगे तो सरकार को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार गठन को खारिज कर दिया जायेगा. अभी तो राज्य में तीन ही मंत्रियों ने शपथ ली है. 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. क्यों नहीं, राज्यपाल को अब संविधान की याद आ रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वागत संबोधन भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रतन महतो ने किया जबकि संचालन महामंत्री पप्पू राव ने किया.
कई नेता नहीं आये
कार्यकर्ता सम्मेलन में युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाया, लेकिन शहर के कई बड़े नेता नजर नहीं आये. पूर्व विधायक सरयू राय दिल्ली में हैं वहीं विधायक रघुवर दास शहर में थे, लेकिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने भी दूरी बनाये रखा.
ये लोग मौजूद थे
प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य विनोद सिंह, मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, पूर्व सांसद आभा महतो, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विकास सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिह बंटी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश, लक्ष्मण टुडू, कल्याणी शरण, नंदजी प्रसाद समेत कई अन्य.