लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्वतंत्र ग्लोबल मिनिस्ट्री के बैनर तले गुरुवार से चार दिवसीय टाटानगर प्रार्थना समारोह धार्मिक सभा का आयोजन सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में किया जा रहा है. यह समारोह आठ फरवरी तक चलेगा. रांची से आये भाई रंजीत कुमार ने प्रार्थना समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के पास हर सवाल का जवाब है. हर समस्या का समाधान है. प्रभु के पास आने से शांति मिलती है. भाई रंजीत के इस उद्बोधन के साथ ही आयोजन स्थल हाले लुइया.., हाले लुइया, प्रेज दा लॉर्ड से गूंज उठा. उन्होंने छात्रों, नौजवानों, जवानों और बीमारों के लिए प्रार्थना की. प्रभु मार्ग प्रशस्त करते हैं भाई रंजीत ने बताया कि प्रभु निराश मन को चंगा करते हैं. उन्होंने याइर की बेटी का उल्लेख किया. यीशु के लहू में सामर्थ है. परमेश्वर परिस्थितियों को बदता है. हमें अपनी बातें प्रभु के सामने रखनी होगी, वे इसका मार्ग प्रशस्त करेंगे. समारोह की शुुरुआत पास्टर राजीव कुमार और उनकी टीम द्वारा भक्ति आराधना के साथ हुई. उन्होंने अपना लोकप्रिय गीत जिस नाम में है मुक्ति जिस नाम में है शक्ति, यीशु है वो नाम गाया. स्वतंत्र ग्लोबल मिनिस्ट्रीज की ओर से दस साल बाद टाटानगर में धार्मिक सभा का आयोजन किया जा रहा है. समारोह को सफल बनाने में पास्टर अनुज टोप्पो, नोमिता नंदी, अविनाश, जय सिंह तिर्की, पास्टर साउल कंडुलना, रेव. रुबेन दास, रेनूका, पास्टर राजू राव, पास्टर सुरेश धन्ना कुमार, मार्गेट सायरा व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर प्रार्थना में शामिल लोगों ने अपनी अनुभूतियों के बारे में बताया.
BREAKING NEWS
Advertisement
हाले लुइया… हाले लुइया…
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्वतंत्र ग्लोबल मिनिस्ट्री के बैनर तले गुरुवार से चार दिवसीय टाटानगर प्रार्थना समारोह धार्मिक सभा का आयोजन सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में किया जा रहा है. यह समारोह आठ फरवरी तक चलेगा. रांची से आये भाई रंजीत कुमार ने प्रार्थना समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement