25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतारामडेरा : बस बुकिंग की राशि लेकर कर्मचारी फरार

वैशाली का रहनेवाला है कर्मचारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो सरकारी बस स्टैंड स्थित गौरव लग्जरी एसी वाल्वो सर्विसेज का कर्मचारी अभिषेक कुमार उर्फ दुर्गेश तीन दिन की बुकिंग की राशि 1.04 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. सीतारामडेरा थाना में बेगुसराय निवासी सह सर्विसेज के मालिक संजय कुमार अंबष्टा के बयान पर अभिषेक कुमार के खिलाफ […]

वैशाली का रहनेवाला है कर्मचारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो सरकारी बस स्टैंड स्थित गौरव लग्जरी एसी वाल्वो सर्विसेज का कर्मचारी अभिषेक कुमार उर्फ दुर्गेश तीन दिन की बुकिंग की राशि 1.04 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. सीतारामडेरा थाना में बेगुसराय निवासी सह सर्विसेज के मालिक संजय कुमार अंबष्टा के बयान पर अभिषेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक बस स्डैंड पर ऑन लाइन तथा कंप्यूटर के जरिये बस टिकट की बुकिंग होती है. बुकिंग की राशि दूसरे दिन बिष्टुपुर एक्सिस बैंक में जमा की जाती है. 27 जनवरी को वैशाली निवासी अभिषेक कुमार उर्फ दुर्गेश तीन दिन की बुकिंग की राशि जमा कराने बैंक गया. कुछ देरी के बाद वह आया और अन्य कर्मचारी विनय प्रताप को छुट्टी पर जाने की बात कहते हुए चला गया. विनय ने जमा राशि की रसीद के बारे में पूछा तो अभिषेक ने कहा कि जहां रखी जाती है वहां रख दी गयी है. 28 जनवरी को कंपनी के पटना स्थित कार्यालय से एकाउंटंेट संतोष कुमार ने विनय को फोन किया कि कंपनी में तीन दिनों की राशि जमा नहीं की गयी है. विनय ने अभिषेक को फोन लगाया तो उसने फोन बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें