जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेज में काउंटर कलेक्शन बंद होगा. अब हर कॉलेज में किसी न किसी बैंक की शाखा खुलेगी, ताकि एक रुपये का भी भुगतान बैंक चालान के माध्यम से ही किया जा सके.
हाल ही में राजभवन में संपन्न विश्वविद्यालयों की बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने संबंधित निर्देश दिया था. उसके आलोक में कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को केनरा बैंक की शाखा का उदघाटन हो रहा है.
कॉलेजों को निर्देश
विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार ने बताया कि सभी कॉलेज को भी एक महीने के अंदर परिसर में बैंक शाखाएं खुलवाने का निर्देश दिया जा रहा है. इस अवधि में कॉलेज परिसर में बैंक शाखा खुलवाना अनिवार्य होगा. जिस कॉलेज का एकाउंट जिस बैंक में है, प्राचार्य उस बैंक से शाखा के लिए संपर्क कर सकते हैं. प्रधान सचिव के निर्देश के मुताबिक हर हाल में काउंटर कलेक्शन बंद कर, चालान के माध्यम से ही शुल्क वगैरह जमा करने की व्यवस्था करनी है.