12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी दस्तावेज पर करोड़ों का लोन, सीबीआइ जांच

जमशेदपुर : शहर के कई बैंकों से फर्जी दस्तावेज और रजिस्ट्री डीड पर 25 से अधिक लोगों ने करोड़ों रुपये का लोन लिया है. सीबीआइ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआइ की टीम ने जमशेदपुर के रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेजों को खंगाला है. जांच में अब तक आठ दस्तावेज फर्जी साबित […]

जमशेदपुर : शहर के कई बैंकों से फर्जी दस्तावेज और रजिस्ट्री डीड पर 25 से अधिक लोगों ने करोड़ों रुपये का लोन लिया है. सीबीआइ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआइ की टीम ने जमशेदपुर के रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेजों को खंगाला है.
जांच में अब तक आठ दस्तावेज फर्जी साबित हो चुके हैं, जबकि अन्य दस्तावेजों की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि अन्य दस्तावेज भी जाली तौर पर तैयार किये गये हैं. इस जांच में बैंकों के मैनेजर स्तर के कुछ अधिकारी और कुछ पूर्व रजिस्ट्रार का नाम आ सकता है. सीबीआइ पूरे मामले की जांच कर रही है.
दस्तावेज देखकर घबराये रजिस्ट्रार
सीबीआइ बैंक अधिकारियों की ओर से भेजे गये दस्तावेज का मिलान रजिस्ट्रार ऑफिस के दस्तावेज से कर रही है. सभी रजिस्टर से लेकर कंप्यूटर को खंगाला गया, लेकिन जो खाता नंबर या प्लॉट के बारे में जानकारी उक्त दस्तावेज में है, वैसी कोई रजिस्ट्री हुई ही नहीं है. इन दस्तावेजों को देखकर जमशेदपुर (घाटशिला के प्रभारी) के रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा घबरा गये. वह सीबीआइ को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे हैं.
स्टांप पेपर और स्टांप भी फर्जी
अब तक की जांच में पाया गया है कि स्टांप पेपर और स्टांप भी फरजी तैयार किया गया है. इसके अलावा रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है. जिन दस्तावेजों पर करोड़ों का लोन पास कराया गया है, वे दस्तावेज वैध ही नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें