25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइआरडी में जमशेदपुर ज्ञान यज्ञ शुरू

(फोटो आयी होगी)पंद्रह दिन तक चलेगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीएच एरिया स्थित आत्मीय वैभव विकास केंद्र में सोमवार से 51वां वार्षिक जमशेदपुर ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. 17 फरवरी तक चलने वाले इस यज्ञ में केरल के संत स्वामी भूमानंद तीर्थ ने साधकों को बताया कि हमारी आंतरिक शक्तियों एवं सुख की कुंजी आत्म ज्ञान […]

(फोटो आयी होगी)पंद्रह दिन तक चलेगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीएच एरिया स्थित आत्मीय वैभव विकास केंद्र में सोमवार से 51वां वार्षिक जमशेदपुर ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. 17 फरवरी तक चलने वाले इस यज्ञ में केरल के संत स्वामी भूमानंद तीर्थ ने साधकों को बताया कि हमारी आंतरिक शक्तियों एवं सुख की कुंजी आत्म ज्ञान में निहित है. शरीर द्रव्य एवं ऊर्जा से निर्मित है. दोनों जड़ हैं. इसलिए शरीर को सक्रिय बनाने के लिए आंतरिक उपस्थिति आवश्यक है, जिसकी अभिव्यक्ति है मन और बुद्धि. इसे गुणों और मूल्यों से भर कर व्यावहारिक जीवन को कुशल और फलदायक बनाया जा सकता है. कब तक चलेगा यज्ञपंद्रह दिवसीय इस यज्ञ को कई चरणों में बांटा गया है. मंगलवार से गीता के तृतीय अध्याय पर आधारित ‘कर्मयोग आनंदमय जीवन की कुं जी’ पर व्याख्यान होगा. जो 7 फरवरी तक सीआइआरडी में शाम सात से सवा आठ बजे तक चलेगा. इसी बीच 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से आत्मनिरीक्षण के लिए सत्संग होगा. जिसे उनकी शिष्या मां गुरुप्रिया संचालित करेंगी. यह भी सात फरवरी तक चलेगा. होते में अन्न-वस्त्र दान सत्र होगा. 10 से 14 फरवरी तक प्रति दिन प्रात: 8:00 से 9:00 बजे तक विवेक चूड़ामणि पर आधारित आत्मीय वैभव को दृढ़ करने संबंधी कक्षाएं चलेंगी. 10 से 13 फरवरी तक शाम 7:00 से 8:15 बजे तक ‘भक्ति जीवन की संजीवनी’ विषय पर प्रवचन होगा, जिसमें मां गुरुप्रिया प्रवचन करेंगी. 15 फरवरी को विष्णु सहस्रनाम सार्वजनिक यज्ञ होगा, जो सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक चलेगा. 17 फरवरी को शाम 7:00 बजे से भजन संध्या होगा. इसके साथ ही यज्ञानुष्ठान का समापन हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें