– शहर में है अभिनेता मुकेश भट्ट की ससुराल
– शादी समारोह में भाग लेने आये हैं
– अब हॉलीवुड में भाग्य आजमाएंगे
जमशेदपुर : हिंदी फिल्म ‘दबंग 2’ में चाचू का किरदार निभाने वाले मुकेश भट्ट इन दिनों शहर में हैं. यहां उनकी ससुराल है. मानगो शंकोसाई रोड नंबर तीन निवासी जनार्दन शर्मा की बेटी बबिता से मुकेश की शादी हुई है. वे यहां शादी समारोह में भाग लेने आये हैं.
वे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और मोहन आहुजा स्टेडियम में कुलवंत सिंह बंटी, राजेश, विवेक आदि मित्रों के साथ बैडमिंटन का भी मजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जैसी व्यवस्था अगर देश के हर जिले में हो जाये तो ओलिंपिक में भारत को नंबर वन बनने से कोई रोक नहीं सकता है.
मुजफ्फरपुर, बिहार के रहने वाले मुकेश भट्ट ने हिंदी फिल्मों में चरित्र अभिनेता और सह अभिनेता का किरदार निभाया है. अब वे हॉलीवुड में भाग्य आजमाने जा रहे हैं.