जमशेदपुर : टाटा स्टील के कारपोरेट अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के चीफ के पद से चारुदत्त देशपांडे के इस्तीफा दे देने के बाद से नये चीफ की तलाश शुरू हो गयी है. इसे लेकर एमडी ऑफिस से कारपोरेट कम्यूनिकेशन तक में लॉबिंग तेज हो गयी है.
माना जा रहा है कि इस बार चीफ का पद बाहर के किसी व्यक्ति को देने की बजाय घर में मौजूद किसी योग्य पदाधिकारी को ही सौंपा जा सकता है. करीब दो साल के अंतराल में कारपोरेट अफेयर्स के दो चीफ बदले जा चुके हैं और तीसरे की तलाश शुरू हो गयी है. इससे पहले संजय चौधरी को इस पद से हटना पड़ा था वहीं चारुदत्त देशपांडे ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा सौंपने की बात कही है.
करीब एक साल पहले एक निजी बैंक से टाटा स्टील के साथ जुड़े श्री देशपांडे इससे पहले की कंपनी की संस्कृति और अफेयर्स के कामों को पूरी गहराई से समझते उन्होंने इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि संजय चौधरी के हटने और चारुदत्त देशपांडे की नियुक्ति के बीच एक लंबे अंतराल के दौरान कारपोरेट अफेयर्स का पूरा काम हेड कारपोरेट अफेयर्स प्रभात शर्मा ही देखते रहे थे.
अब श्री देशपांडे के इस्तीफे के बाद एक बार फिर पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गयी है. उम्मीद की जा रही है कि नये चीफ की नियुक्ति की घोषणा एक महीने के भीतर कर दी जायेगी.