मतदान कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बनाये गये 44 सेक्टर
कुल 2.55 लाख मतदाता करेंगे मतदान, जिसमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस विधानसभा क्षेत्र में चार प्रखंड- घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा के कुल 56 पंचायतों में 300 बूथ बनाये गये हैं. पहले बूथों की संख्या 291 थी, जिसे बढ़ाकर 300 किया गया है. मतदान कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 44 सेक्टर बनाये गये हैं. पूरे क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल हैं. महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.घाटशिला प्रखंड में 22 पंचायतों के अंतर्गत 125 बूथ और 1,07,718 मतदाता हैं. जिसमें महिला 55132 और पुरुष मतदाता 52586 हैं. इस प्रखंड में 18 सेक्टर बनाये गये हैं.
मुसाबनी प्रखंड में 19 पंचायतों में 99 बूथ और 79,714 मतदाता हैं. यहां महिला वोटर (40,705), पुरुष (39,006) से अधिक हैं और तीन थर्ड जेंडर के वोटर भी हैं. कम मतदान वाले कुछ बूथों का विलय कर नये बूथ बनाये गये हैं.धालभूमगढ़ प्रखंड में 11 पंचायतों के 55 बूथ और 50,851 मतदाता हैं. जिनमें महिला 26085 एवं पुरुष मतदाता 24766 हैं. इनमें 22 अति संवेदनशील बूथ चिह्नित किये गये हैं.
गुड़ाबांदा प्रखंड की चार पंचायतें घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आती है. जिसमें भालकी, फॉरेस्ट ब्लॉक, सिंहपुरा और गुड़ाबांदा पंचायत शामिल हैं. जिनमें 21 बूथ बनाये गये हैं. यहां कुल 17,540 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष 8541 तथा महिला वोटर 8999 हैं. 21 बूथ के लिए चार सेक्टर बनाये गये हैं.प्रशासन ने सभी बूथों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

