जमशेदपुर: शहर में लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश और ओड़िशा में व्यांगबिल एवं खरकई डैम का दो-दो गेट खोले जाने से शहर में बाढ़ का खतरा एक बार फिर से उत्पन्न हो गया है. जल स्तर में अचानक वृद्धि से खरकई नदी मंगलवार को खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर ऊपर बह रही है. जबकि स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र 1. 28 मीटर नीचे है. मानगो में स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर रात आठ बजे 120. 22 मीटर था.जो खतरे के निशान से मात्र 1. 28 मीटर कम है. इसी तरह खरकई नदी का जल स्तर रात आठ बजे 131. 09 मी. रहा, जो खतरे के निशान से 2 मीटर ज्यादा है.
24 घंटे में स्वर्णरेखा में चार मीटर बढ़ा पानी
पिछले 24 घंटे में स्वर्णरेखा नदी के जल स्तर पर 4 मीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. 29 जुलाई की सुबह 9 बजे से स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.
लोगों में दहशत: शहर के तटवर्ती इलाकों बागबेड़ा, शास्त्रीनगर,भुईयांडीह, बाबूडीह, बारीडीह बस्ती, मानगो, कपाली के निचले क्षेत्रों में जल – जमाव होने से लोगों में दहशत व्याप्त है. मंगलवार को बागबेड़ा क्षेत्र में बारिश का पानी कई घरों में पानी घुस गया. पिछले 24 घंटे में शहर में 10. 5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है.
देर रात अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजा
एसडीओ सुबोध कुमार ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी है. बाढ़ आने पर लोगों को सामुदायिक भवनों और स्कूलों में ठहराया जायेगा. चिह्न्ति किये गये स्थलों पर देर रात अधिकारियों को भेजा गया है. देर रात एसडीओ सुबोध कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार और जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सीताराम सिंह ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया.