इसके आधार पर रजिस्ट्री की जायेगी. लागों द्वारा दोबारा रजिस्ट्री कराने से सरकार का राजस्व बढ़ेगा, लेकिन सबलीजधारियों को अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. करीब 25 हजार से अधिक सबलीजधारी हैं. इन्हें नये सिरे से रजिस्ट्री कराना पड़ सकता है. इसके लिए कानूनी पहलुओं का अध्ययन कर लिया गया है. एक सप्ताह में इसे लेकर नोटिस और आदेश जारी किया जायेगा.
Advertisement
सबलीज धारियों को करानी होगी रजिस्ट्री!
जमशेदपुर: उपायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को टाटा लीज की बैठक हुई. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, अवर निबंधक, टाटा लीज उप समाहर्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान 59 समेत अन्य सब लीजी की रजिस्ट्री कराने पर चर्चा हुई, हालांकि इस मुद्दे पर कोई भी पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. टाटा […]
जमशेदपुर: उपायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को टाटा लीज की बैठक हुई. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, अवर निबंधक, टाटा लीज उप समाहर्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान 59 समेत अन्य सब लीजी की रजिस्ट्री कराने पर चर्चा हुई, हालांकि इस मुद्दे पर कोई भी पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
टाटा लीज के अधीन सभी सबलीजियों (सारे पुराने लोग) को नये सिरे से अपनी संपत्ति का नवीकरण कराना होगा. उन्हें रजिस्ट्री ऑफिस जाकर रजिस्ट्री करानी होगी. टाटा स्टील और जिला प्रशासन के अधिकारी इसे लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. एक जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए यह लीज नवीकरण सबलीजधारियों को किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement