Advertisement
मानगो बस स्टैंड में दबंग संचालकों का कब्जा
जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड में दबंग बस संचालकों ने कब्जा जमा लिया है. बस संचालकों ने बीच स्टैंड में अपना टिकट काउंटर खोल रखा है. जिन संचालकों को बस स्टैंड में जगह नहीं मिली है, उन्होंने स्टैंड के बाहर बस के साथ टिकट काउंटर खोल रखा है. दिन हो या रात बसें मानगो बस स्टैंड […]
जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड में दबंग बस संचालकों ने कब्जा जमा लिया है. बस संचालकों ने बीच स्टैंड में अपना टिकट काउंटर खोल रखा है. जिन संचालकों को बस स्टैंड में जगह नहीं मिली है, उन्होंने स्टैंड के बाहर बस के साथ टिकट काउंटर खोल रखा है. दिन हो या रात बसें मानगो बस स्टैंड के बाहर खड़ी रहती है. इसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ता है. इस कारण अक्सर इस मार्ग पर जाम लग जाता है. नो इंट्री समाप्त होने के बाद जाम लंबा लग जाता है.
पार्सल सामानों की नहीं हो रही जांच : मानगो बस स्टैंड से लंबी दूरी की बसों में जा रहे पार्सल की जांच अब भी नहीं हो रही है. तस्करी का समान धड़ल्ले से शहर पहुंच रहा है और शहर से बाहर भेजा रहा है.
आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण
एसडीओ के आदेश के बाद मानगो बस स्टैंड से जेएनएसी अतिक्रमण नहीं हटा सकी. मार्च 2014 में एसडीओ ने मानगो बस स्टैंड में अतिक्रमण कर बैठे संचालकों को हटाने का आदेश दिया था. एसडीओ के आदेश से जेएनएसी को स्टैंड के बीचो-बीच लगाये काउंटरों को हटाना था. जेएनएसी ने कुछ काउंटर को हटाया. बाद में पुन: संचालक उसी स्थान पर कब्जा जमा लिये.
गेट पर अक्सर रहता है जाम
मानगो बस स्टैंड के मुख्य गेट पर ही एक साथ दो बसें खड़ी कर जाम कर देते हैं. यात्री प्रवेश करते हैं,तो बस संचालक यात्रियों को बैठाने के लिए आपसी खींचतान करते हैं. इसकी वजह से मानगो बस स्टैंड आने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. गेट जाम होने से परिजनों को छोड़ने आने वालों को सामान के साथ पैदल ही बस स्टैंड में बसों तक पहुंचना पड़ता है. स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए भले स्टैंड बनाया गया है, लेकिन शेड के चारों तरफ बस खड़ी होने से यात्री चाह कर भी पहुंच नहीं पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement