वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी की बहाली निकाली है. टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों, रजिस्टर्ड रिलेशन के कर्मचारियों (सभी सेंटर के) के बच्चों के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इसके लिए कर्मचारी वेबसाइट के जरिये 3 से 14 फरवरी के बीच अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, जबकि 17 फरवरी तक बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेटलर्जी, सेरामिक, मैकाट्रॉनिक) में किसी भी संस्था से डिप्लोमा किया हो.आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक या मैकॉट्रॉनिक का डिप्लोमा होल्डर हो. अगर आवेदक फाइनल इयर में है तो भी आवेदन दे सकते हैं.आवेदक को कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल होना अनिवार्य है. 1 मार्च 1985 से 31 जुलाई 1998 तक के बीच जन्म होना चाहिए. 12 माह की ट्रेनिंग के बाद सबकी बहाली होगी. ट्रेनिंग के दौरान आठ हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. एनएस 7 ग्रेड में बहाली ली जायेगी, जिसका बेसिक वेतनमान 17,420 रुपये के आसपास होगा. इसके अलावा तमाम सुविधाएं मिलेंगी. कुल 4.91 लाख रुपये सालाना का वेतनमान होगा. इसके लिए 22 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा भी आयोजित की जायेगी. टाटा स्टील के जमशेदपुर सेंटर के अलावा हर स्थान में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों, माइंस क्षेत्र के कर्मचारियों के बच्चे अपना आवेदन दे सकते हैं. इसमें ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के साथ ही हार्ड कॉपी भी बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ ऑडिटोरियम में जमा किया जाना है.
लेटेस्ट वीडियो
टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनीज की बहाली निकाली
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी की बहाली निकाली है. टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों, रजिस्टर्ड रिलेशन के कर्मचारियों (सभी सेंटर के) के बच्चों के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इसके लिए कर्मचारी वेबसाइट के जरिये 3 से 14 फरवरी के बीच अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, जबकि 17 फरवरी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
