वहीं जवानों का कहना था कि लिखकर दें. इसके बाद साकची थाना के पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने होमगार्ड के जवानों से बात की. उनकी समस्या सुनने के बाद वे अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी से बात की. अधीक्षक ने बताया कि इनकी फाइल आगे बढ़ गयी है, जल्द वेतन मिलेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ.
Advertisement
एमजीएम : होमगार्डो ने कार्यालय में जड़ा ताला
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के 47 जवानों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध में होमगार्ड के जवानों ने मंगलवार को अस्पताल के सभी कार्यालय व अधीक्षक रूम में ताला लगा दिया. इसके कारण लगभग तीन घंटा तक अस्पताल में कार्य नहीं हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर होमगार्ड […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के 47 जवानों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध में होमगार्ड के जवानों ने मंगलवार को अस्पताल के सभी कार्यालय व अधीक्षक रूम में ताला लगा दिया. इसके कारण लगभग तीन घंटा तक अस्पताल में कार्य नहीं हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर होमगार्ड के इंस्पेक्टर लोको देवगम एमजीएम अस्पताल पहुंचे, और जवानों से बात की. वह कुछ समय देने का बात कह रहे थे.
जवान नहीं दे पा रहे बच्चों की फीस
होमगार्ड के जवानों ने बताया कि 11 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. वे अपने बच्चों की फीस तक नहीं दे पा रहे हैं. कई लोगों ने तो घर का भाड़ा तक नहीं दिया है.
कई लोग लौटे
ऑफिस का कार्य बंद रहने के कारण कई लोगों को लौटना पड़ा. आदित्यपुर निवासी कैलाश ने बताया कि वे अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए आये थे, लेकिन ऑफिस बंद है. इसके कारण उनको वापस जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि वे 10 दिनों से दौड़ रहे हैं.
‘‘ होमगार्ड के वेतन को लेकर फाइल आगे बढ़ गयी है. इसके लिए बुधवार को रांची जा रहे हैं. इस संबंध में बात की जायेगी. – डॉ आर वाई चौधरी, अधीक्षक
एमजीएम अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement