Advertisement
एडमिशन को लेकर डीबीएमएस में हंगामा
जमशेदपुर: डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में मंगलवार को एडमिशन को लेकर हंगामा किया गया. भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में करीब 50 युवक स्कूल गेट में तोड़फोड़ करते हुए कैंपस में प्रवेश कर गये. कैंपस के अंदर का गेट में ताला लगा देने की वजह से वे प्रिंसिपल तक नहीं पहुंच पाये. स्कूल […]
जमशेदपुर: डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में मंगलवार को एडमिशन को लेकर हंगामा किया गया. भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में करीब 50 युवक स्कूल गेट में तोड़फोड़ करते हुए कैंपस में प्रवेश कर गये. कैंपस के अंदर का गेट में ताला लगा देने की वजह से वे प्रिंसिपल तक नहीं पहुंच पाये.
स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर ने भाजपाइयों को कहा कि आज स्कूल मैनेजिंग कमेटी की एक मीटिंग चल रही है. इसमें प्रिंसिपल शामिल हैं. वे अगले दिन आ जाये. इस पर सभी ने स्कूल परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी और कैंपस में रखे फूलों के गमले को तोड़ दिया. स्कूल कैंपस में तोड़ फोड़ के बाद स्कूल प्रबंधन ने एसपी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल कदमा थाने की टीम को स्कूल कैंपस भेजा गया. पुलिस के आने के बाद मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. युवकों को कैंपस से बाहर करने के बाद कदमा थाना प्रभारी ने प्रिंसिपल से मुलाकात की और वस्तु स्थिति को जाना. इसके बाद राकेश सिंह को भी प्रिंसिपल से मिलवाया गया. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों से अपनी-अपनी बातें रखी.
एडमिशन की पैरवी कर रहे थे राकेश : प्रिंसिपल
स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर ने प्रभात खबर को बताया कि स्कूल में कार्यक्रम चल रहा था. इसके साथ वह एक मीटिंग में व्यस्त थी. हर किसी से वह मिलती हैं, लेकिन जिस तरह का बरताव किया गया है वह अशोभनीय है. स्कूल में बच्चे भी पढ़ते हैं. जहां तक राकेश सिंह की बात है तो वह लेटर पैड पर कई एडमिशन की पैरवी लेकर आये थे, जबकि वे उनके बच्चे नहीं थे. किसी तीसरे की पैरवी के लिए आये थे. डोनेशन की बात सरासर गलत है. डर गये थे स्कूली बच्चे: जिस वक्त यह हंगामा चल रहा था उस वक्त स्कूल में एक क्विज कंपीटीशन चल रहा था. डीबीएमएस में ही करीब 20 स्कूलों के बच्चे क्विज में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. स्कूल के गेट पर हंगामा होने सेबच्चे गेट पर पहुंच गये थे. सभी डरे सहमे थे. पुलिस के आने के बाद स्थिति सामान्य हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement